Friday, October 19, 2018

Best Binary to Decimal Converter Online

This is the best website to convert
http://www.binarydecimal.com/
It can convert any numeral system from one to all others…
Example
http://www.binarydecimal.com/ffgg1542-hexadecimal

Sunday, December 23, 2012

दर्द (Dard)

सुनकर जिस दर्द ने मेरी रूह को कंपा दिया,
उस दर्द ने देश को आइना दिखा दिया।

वो काली रात कलंक है देश के इतिहास में,
क्या यही देखेंगे हम देश के विकास में।
सुनकर जिस दर्द ने मेरी रूह को कंपा दिया,
उस दर्द ने देश को आइना दिखा दिया।

दोगलापन समाज के हर वर्ग में घर कर गया,
ये ना बदलने वाला चाहे धरम बना फिर कोई नया।
विचार ही नहीं, बुनियादी सोच भी बदलनी होगी,
बेटियों को भार समझने वालो को घोषित करना होगा मानसिक रोगी।
बराबरी का प्यार, इज्ज़त और संरक्षण देना ही उपाय है,
और अपराधियों को कठोरतम दंड देना ही एकमात्र न्याय है।

सरकार तो मौन है, मौन ही रहेगी,
पर अन्ना ने इस देश को मिल कर लड़ना सिखा दिया।
सुनकर जिस दर्द ने मेरी रूह को कंपा दिया,
उस दर्द ने देश को आइना दिखा दिया।
- पुनीत सिंह

Monday, September 7, 2009

My best Creation Till now: in 8 th class ... Happy birth day Father

Certainly this day is very precious,
and for me it is auspicious.
I hope this day will be full of joy,
and remember this gift is not a toy,
Please forgive me for all my wrongs and sins,
and give me a hug.
Because I love you,
lets play the game we used to play when I was a child,
again and see who wins,
I wish you Happy birthday father,
With celebrating all of us Together.

My lovely GOD

this poem is also written in class 8th when My creativity was at the peak :P

A poem which I could not see and hear,
but feel, he takes my all care,
He is in each thing, place and matte,
in air, soil and water.
Whenever I get in pain, I remember him,
he is neither Fat nor thin.
he has no shape but exists,
and I have on him, A 'trust',
that he loves all of us,
he holds whole universe,
he is in my thought,
My lovely GOD.

When We gather

This was the poem I wrote when I was n 8 th class I guess I was 12 or 13 years old, then.
So here we go:

On the occasions when we gather ,
All the time we spent together,
when there was nothing to bother,
All the lovely day,
and all the ways.

All the things I know, I now also remember,
all the hugs and all the bugs,
with sometimes happiness and sometimes sadness,
with sometimes love and sometimes madness,
with sometimes I rejoiced and sometimes I cried,
at that time we be composed, the best I tried.

On the occasions when we gather,
All the times we spent together.

Sunday, August 30, 2009

प्रेम प्रेम ...

in response to kavyagni
प्रेम प्रेम जो करते हो,
प्रेम पे कविताये लिखते हो,
ये बताओ ऐ कवी,
क्या तुमने प्यार किया है,
क्या कभी तुम दुबे हो उस गागर में,
माना प्रेम एक सागर है,
क्या चखा है खट्टापन उसका तुमने?
ना प्रेम कोई धरा है, ना प्रेम कोई पूजा है, न प्रेम पवन न नदी है|
मृत्यु के बाद न प्यार रहता ये सब कहने की बाते हैं,
जो लोग मुर्ख होते वही जुनूनी ताकत दिखलाते हैं|
प्रेम तो केवल एक एहसास है इसे कुछ और नाम न दो,
हर व्यक्ति के जीवन में मिलता है उसे कोई ना कोई,
जिसके लिए सोच कर समझता है ये प्रेम है|
उसकी इस भावना को आकर्षण का बदनाम न दो|
एहसास की कोई सीमा नहीं, कोई तर्क नहीं, कोई आधार नहीं|
वो तो केवल होता है|
जैसे प्रभु को देखा किसी ने नहीं, पर हर ओई अपनी तरह उसे समझाता है|
कोई जीसस, कोई अल्लाह,कोई कृष्ण उसे बतलाता है|
पर है तो आखिर वो एक शक्ति, ना किसी ने सुनी न किसी ने देखी|
ना जाने किस आधार पे ये दुनिया उसका विवरण लिख जाती है|
बस यही बात मुझे कभी समझ नहीं आती है|
पुनीत सिंह

Friday, April 3, 2009

status

सारी दुनिया हिली, बेंकोक से दिल्ली,मचा जो शोर बात गली गली फैली लोग मचाये शोर लुटाये करोर पुनीत सिंह तेरे दिल का चोर कोई नि और मैं जैसे जैकी चेन मेरे दुश्मन सारे मेरे से दूर रैन दोस्त कहे मुझे ब्रूस ली क्योकि मेरे सा दुनिया में और कोई नि रब रखे तुझे सौखा तू दे मुझे मौका सुनाऊ तुझे ज़िन्दगी की दास्तान हो देखो कैसे गंगानगर का ये लौंडा आया खिची चौक से नॉएडा, जाऊँ जहाँ पे मेरा दिल मुझे खीचे, मैं नई दुनिया आया मेरी दुनिया छोड़ के पीछे, और जब अंदाज़ कोई रास ना आया मैंने मेरा अनदाज़ आपेही बनाया | मेरा एक हाथ का खेल,सारी cs की faculty एक मेरा कोई नि मेल कोडिंग करने चले वैसे हजारों बादशाह एक बाकी सरे फ़ेल देश में तार लिखूं, यारों को तार, बुश बंद करे वार, में मानी नहीं हार लोग बोले मुझे JP का स्टार,नाम मेरा पुनीत याद रखना यार